बरेली। देर रात सरकारी आवास पर लौटे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण (आइटीआई) संस्थान के प्रधानाचार्य शिव रामकृष्णन की कार अनियंत्रित होकर कैंपस की दीवार में जा घुसी। सीबीगंज पुलिस उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल भेजा, जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, प्रधानाचार्य ने कुछ समय पहले ही नई गाड़ी ली थी।
घटना के समय गाड़ी की रफ्तार इतनी तेज हो गई कि कार के एयरबैग खुल गए, लेकिन उसके बाद भी उनकी जान नहीं बच पाई। प्रधानाचार्य शिव रामकृष्णन ने आठ माह पूर्व बाराबंकी से स्थानांतरण के बाद सीबीगंज आइटीआइ में पदभार ग्रहण किया था। घटना देर रात 11ः45 बजे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के आवास परिसर में हुई। सीबीगंज पुलिस मुताबिक, प्रधानाचार्य अपने निजी काम निपटाकर देर रात कैंपस स्थित आवास पर लौट रहे थे।
अनियंत्रित हो गई प्रधानाचार्य की कार
कैंपस में घुसते ही उनकी कार अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी, तेज आवाज सुनकर कैंपस में रहने वाले अन्य कर्मचारी बाहर निकल आए। किसी तरह प्रधानाचार्य को गाड़ी से बाहर निकाला। मामले की सूचना पुलिस को दी। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा उनकी एक बेटी है, जो एमडी की पढ़ाई कर रही है और बेटा बीटेक कर रहा है। घटना की सूचना स्वजन को दी गई हैं। मृतक की पत्नी लखनऊ में बेसिक शिक्षा परिषद में शिक्षक हैं।