Home » गर्भपात को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की टिप्पणी, कहा – महिला की सहमति सर्वोच्च
उत्तर प्रदेश

गर्भपात को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने की टिप्पणी, कहा – महिला की सहमति सर्वोच्च

प्रयागराज। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा कि यह एक महिला के निर्णय पर निर्भर करेगा कि उसे अपना गर्भपात करना है, अथवा नहीं। यह किसी और को नहीं, बल्कि उसे ही तय करना है। यह मुख्य रूप से दैहिक स्वतंत्रता के स्वीकृत विचार पर आधारित है।

कोर्ट ने कहा ‘भले ही वह (महिला) गर्भधारण करने और बच्चे को गोद देने का फैसला करती है, लेकिन राज्य का यह कर्तव्य है कि वह इसे सुनिश्चित करे कि यह काम यथासंभव निजी तौर पर किया जाए। यह भी सुनिश्चित करे कि बच्चा इस देश का नागरिक होने के नाते संविधान में निहित मौलिक अधिकारों से वंचित न हो। यह सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है।

यहां महिला की सहमति सर्वोच्च है। दुष्कर्म पीड़िता 15 वर्षीय नाबालिग को यह स्वयं निर्णय करना होगा कि वह गर्भधारण रखना चाहती है अथवा गर्भपात कराना चाहती है। इस टिप्पणी के साथ न्यायमूर्ति शेखर बी. सर्राफ और न्यायमूर्ति मंजीव शुक्ला की खंडपीठ ने पीड़िता और उसके माता-पिता से परामर्श के बाद 32 सप्ताह का गर्भ समाप्त करने से जुड़े जोखिमों पर विचार कर गर्भावस्था जारी रखने की अनुमति दे दी है।