बागपत। बागपत जिले में एक के बाद एक कर जीटीएल कंपनी के टावर चोरी हो रहे है। एक बार फिर कोताना गांव से एक खड़ा हुआ टावर चोरी हो गया है। चोरी हुए टावर और सामान का मुकदमा कोतवाली में दर्ज कराया गया है। चोरी हुए टावर और नुकसान की कीमत 54.82 लाख रुपये आंकी गई है।
बागपत जिले के कोताना से जीटीएल कंपनी का टावर चोरी हो गया। इंजीनियर मौके पर पहुंचा तो उसे कुछ नहीं मिला। टावर और सामान चोरी होने की सूचना कंपनी के अधिकारियों को दी गई। इंस्पेक्टर संजय कुमार शर्मा ने बताया कि चोरी का मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
जीटीएल कंपनी के टेक्नीशियन मोहम्मद मुर्सलीन ने पुलिस को बताया कि कोताना गांव में जीटीएल इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड कंपनी का टावर जयपाल सिंह पुत्र तारीफ सिंह के यहां लगा था। वह निरीक्षण के लिए मौके पर पहुंचे तो पूरा टावर ही गायब था और इलेक्ट्रिक फिटिंग आदि का सामान भी मौके पर नहीं मिला।