Home » अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस, मां का शव रिक्शे पर ले गया बेटा, अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर कार्रवाई
उत्तर प्रदेश

अस्पताल में नहीं मिली एंबुलेंस, मां का शव रिक्शे पर ले गया बेटा, अधीक्षक व फार्मासिस्ट पर कार्रवाई

पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के स्टाफ की लापरवाही से बिलसंडा में शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। बुजुर्ग महिला की मृत्यु के बाद बेटा गुहार लगाता रहा, मगर एंबुलेंस की व्यवस्था नहीं हुई। परेशान होकर वह रिक्शे पर शव रखकर अपने गांव चला गया।

शनिवार को हुई घटना का वीडियो मंगलवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसके बाद सीएमओ डॉ. आलोक कुमार ने वार्ड ब्वाय एनके पांडेय को निलंबित कर दिया। बिलसंडा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. मनीष शर्मा और फार्मासिस्ट एमएन अंसानी को हटाकर नई नियुक्ति कर दी। शुक्रवार की रात को आग के पास सोई बुजुर्ग देवकी देवी जल गई थीं। शनिवार सुबह उनके बेटे कृषक विजयपाल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। विजयपाल का आरोप है कि अस्पताल के स्टाफ से कहा कि शव घर ले जाने के लिए वाहन का इंतजाम कर दें। कई बार कहने के बावजूद किसी ने सुनवाई नहीं की। ऐसे में मजबूरन एक मालवाहक रिक्शा मंगवाकर उसी पर शव रखकर गांव की ओर चल दिए।

अस्पताल से निकलने के दौरान किसी ने रिक्शे पर शव खींचते विजयपाल का वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित कर दिया। मंगलवार को सीएमओ ने बताया कि वीडियो के आधार पर अस्पताल अधीक्षक व स्टाफ को प्रथम दृष्टया दोषी माना गया। इसी आधार पर तीनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। प्रकरण की जांच के लिए कमेटी भी बना दी गई है। वीडियो के संदर्भ में डॉ. मनीष शर्मा का कहना था कि शव पहुंचाने के लिए एंबुलेंस स्टाफ को फोन कर दिया था। एंबुलेंस आने में देरी हुई तो बुजुर्ग के बेटे रिक्शे पर शव रखकर चले गए।