गौतमबुद्ध नगर। यूपी के गौतमबुद्ध नगर जिले से एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहां एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हरिशंकर मिश्रा की तीन तीन बीवियां है। चौकाने वाली बात यह है कि अब तीनों बीवियों ने उनकी मौत के बाद उनकी करोड़ों की प्रापर्टी पर अपना हक जता दिया है।
जानकारी के अनुसार नोएडा के रिटायर्ड आईएएस अधिकारी रविशंकर मिश्रा पीसीएस अफसर थे, जो प्रमोट होकर आईएएस बने थे। 2014 में हरिशंकर मिश्रा रिटायर हो गए थे। नोएडा में उनकी करोड़ों की प्रॉपर्टी है। जिसमें सेक्टर 62 स्थित 180 मीटर की कोठी भी है। वहीं 11 जुलाई को गाजियाबाद के एक प्राइवेट हास्पिटल में उनकी मौत हो गई। रिटायर्ड अफसर की मौत के बाद कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई हैरान है।
दरअसल अफसर की मौत के एक माह बाद शीबा शिखा नाम की 30 वर्षीय एक महिला नोएड अथारिटी पहुंची। महिला ने खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया। महिला ने अधिकारियों को शादी और डेथ सर्टिफिकेट दिखाए। हैरान करने वाली बात यह है कि महिला ने जो मैरिज सर्टिफिकेट दिखाया वह अधिकारी की मौत के आठ दिन पहले का था। फिर संपत्ति स्थानांतरण का आवेदन दिया। प्रापर्टी ट्रांसफर की प्रक्रिया भी शुरू हो गई। अधिकारी की 180 मीटर में बनी कोठी 4 दिसंबर को महिला शीबा के नाम पर हो गई, जिसकी कीमत करीब 10 करोड़ रूपए है।
23 दिसंबर को एक और महिला अथॉरिटी पहुंची। महिला का नाम अनिता मिश्रा है। उसने खुद को हरिशंकर मिश्रा की पत्नी बताया। महिला ने बताया कि उसकी शादी हरिशंकर मिश्रा से 27 साल पहले हुई थी। उसका 24 साल का बेटा और 23 साल की एक बेटी है। महिला ने शादी और डेथ सर्टिफिकेट जमा किए। जिसके बाद पहले वाली महिला का प्रापर्टी स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया।
हैरान करने वाली बात यह है कि 45 साल की एक और महिला प्राधिकरण पहुंची। महिला ने खुद को मृतक अफसर की बेटी बताया। उसने कहा उसकी मां अफसर की असली पत्नी हैं। जो कुशीनगर में रहती है, लेकिन तबियत खराब होने के चलते नहीं आ सकी। उसने सारे दस्तावेज जमा कर दिए। जिसे देखकर हर कोई हैरान है। एक आईएएस अफसर की तीन बीवी की घटना ने सभी को चौका दिया है। इसकी सभी तरफ चर्चा हो रही है। प्राधिकरण के एजीएम संजीव ने बताया कि दो महिला ने पत्नी और एक ने बेटी होने का दावा किया है। सभी को पास दस्तावेज भी हैं। मामले की जांच चल रही है।