Home » पानी में दौड़ा करंट, चपेट में आया मासूम, तड़पता देख गुजरते रहे लोग, बुजुर्ग बना मसीहा
उत्तर प्रदेश देश

पानी में दौड़ा करंट, चपेट में आया मासूम, तड़पता देख गुजरते रहे लोग, बुजुर्ग बना मसीहा

वाराणसी। टेलीफोन के खंभे में उतरे करंट की चपेट में पांच साल का मासूम आ गया। उसे तड़पता देख स्थानीय लोगों ने लकड़ी के डंडे से उसे खंभे से दूर कर उसकी जान बचाई। खंभे से बिजली का तार ले जाने की वजह से उसमें करंट दौड़ने लगा। घटना मंगलवार की सुबह हुई। सिगरा थाना क्षेत्र के लल्लापुरा के हबीबपुरा में इस मामले में बिजली विभाग ने मुकदमा दर्ज कराया है।

रेस्टोरेंट में काम करने वाला जितेंद्र पत्नी अंजू व तीन बच्चों के साथ हबीबपुरा में किराए पर रहता है। सुबह पौने दस बजे सबसे छोटा बेटा पांच साल का कार्तिक पानी की बोतल खरीदने के लिए घर से निकला था। सुबह बारिश की वजह से सड़क गिली हो गई थी। मासूम थोड़ी दूर ही गया था कि सड़क किनारे मौजूद टेलीफोन के खंभे में उतर रहे करंट की चपेट में आ गया। वह सड़क पर गिरकर छटपटाने लगा। यह देखकर रास्ते से गुजर रहे लोग रुक गए। पहले तो लोगों को समझ नहीं आया कि बच्चा सड़क पर कैसे गिरा। कुछ लोग उसे उठाने के लिए पहुंचे और उसे छूते ही उन्हें करंट का छटका लगा तो उन्हें बच्चे के करंट की चपेट में आने की जानकारी हुई।

बुजुर्ग सब्जी विक्रेता कल्लू ने बचाई जान

सब्जी विक्रेता कल्लू ने सूझबूझ दिखाते हुए लकड़ी का डंडा लेकर आए और बच्चे को करंट की से दूर किया। उसकी हालत ठीक देखकर घर पहुंचाया। घटना से बच्चा देर तक सहमा रहा। खतरा बनी लापरवाही जिस टेलीफोन के खंभे में करंट उतरा था उस पर कुछ लोग बिजली का तार ले गए हैं। वाइ-फाइ के तार भी उसकी खंभे से होकर गए हैं। आशंका है कि बिजली का तार कटा होने से टेलीफोन के खंभे में करंट उतरने लगा होगा जिसका प्रभाव बारिश के बाद जमा पानी में भी हुआ। करंट की वजह से इसी पानी में गिरकर बच्चा छटपटा रहा था। बिजली विभाग ने दर्ज कराया मुकदमा अवर अभियंता यमुना यादव की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि सुबह टेलीफोन के खंभे में उतरने की सूचना मिली। इस पर तुरंत क्षेत्र की बिजली काट दी गई। मौके पर पहुंचे विभागीय कर्मियों टेलीफोन से खंभे पर लगे वाइफाइ व बिजली के तार को हटाया। घटना की प्रारंभिक जांच में पता चला कि टेलीफोन के खंभे के सहारे बिजली के तार को पास ही जंजिरा बाबा मजार पर लाया गया था। इस घटना का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है।

करंट से जा चुकी है लोगों की जान

करंट की चपेट में आने से कई लोगों की जान जा चुकी है। बीते मार्च माह में भेलूपुर थाना क्षेत्र के तुलसी नगर कालोनी में स्ट्रीट लाइट में उतरे करंट की चपेट में आने से महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई थी। बीते जुलाई माह में सिगरा इलाके की रमाकांत नगर कालोनी में स्ट्रीट लाइट में उतरे करंट की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो गई थी।