आगरा में सेना का MiG-29 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया। क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई, वहीं दोनों पायलट विमान के जमीन में टकराने से पहले कूदकर अपनी जान बचाई है। जमीन पर गिरते ही विमान में आग लग गई। यह विमान कागारौल-सोनिगा गांव के पास खाली खेत में गिरा। जानकारी के मुताबिक हादसे के वक्त विमान से करीब दो किलोमीटर दूर पायलट और उसके साथी गिरे मिले हैं। हादसे की सूचना के बाद आगरा कैंटोमेंट से सेना के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच रहे हैं। आग लगने की वजह से विमान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, विमान के जमीन पर गिरने के बाद उसमें आग लग गई। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि यह हादसा कैसे हुआ? क्या विमान में कोई तकनीकी खराबी थी या फिर हादसे के पीछे कोई और वजह थी। विमान ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी और अभ्यास के लिए आगरा जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। रक्षा अधिकारी ने कहा कि घटना के कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए जाएंगे। सुखद पहलू यह रहा कि विमान आगरा के बस्ती से दूर खेत में गिरा, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।