गाजियाबाद। एमएम रोड स्थित लोनी के अंकुर विहार में बने अपार्टमेंट बिल्डिंग में गुरूवार देर रात आगजनी की घटना हुई। इसमें एक महिला की मौत झुलसने से हो गई, वहीं 16 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस बल व फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर लोगों की जान बचाई। रेस्क्यू के दौरान
दरअसल चार मंजिला बिल्डिंग के भूतल पर बनी पार्किंग में खड़े वाहनों में अचानक आग लग गई थी। आग लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि गुरुवार देर रात आग लगने की सूचना दमकलकर्मियों को मिली। जिसके बाद दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक लोगों ने फ्लैट से भागकर अपनी जान बचाई। एक महिला की मौत हुई है और दो दमकलकर्मी झुलसे हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।