उत्तरप्रदेश/रामपुर। लंबे समय से युवती के साथ प्रेम प्रसंग का नाटक करना युवक को महंगा पड़ गया। युवती एक रोज अचानक प्रेमिका के घर पहुंच गई। इसके बाद बवाल मच गया। आखिरकार दोनों की शादी कर दी गई। घटना कोतवाली क्षेत्र के धर्मपुरा इलाके की है।
दरअसल एक गांव में रहने वाले युवक का गांव में ही रहने वाली एक युवती से लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बार-बार शादी करने की बात पर युवक बहानेबाजी कर रहा था। इससे नाराज प्रेमिका ने एक रोज अचानक प्रेमी के घर पहुंच गई, फिर क्या था घर में बवाल मच गया। प्रेमिका शादी की जिद पर अड़ गई। युवक के परिजनों ने उसे समझाने की कोशिश की पर युवती नहीं मानी। घर वालों ने दबाव बनाया तो युवती ने पुलिस को फोन कर दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। पुलिस को देख युवक व परिजनों के होश उड़ गए। युवती ने पुलिस को बताया कि युवक और उनके बीच लंबे समय से प्रेम प्रंसंग चल रहा है और शादी का झांसा देने का झूठा नाटक कर रहा है। काफी समय तक हो-हल्ला होने के बाद पुलिस द्वारा युवक-युवती व उसके परिजनों को समझाइश दी। इसके बाद आखिरकार दोनों की शादी कर दी गई।