हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक ऐसा मामला सामने आया जिससे हर कोई हैरान है। यहां एक युवती की शादी एक ऐसे शख्स से हो गई जिसने शादी से पहले अपना धर्म कुछ और बताया था, लेकिन शादी के बाद उसे पता चला कि उसके पति का धर्म कुछ और है। हालांकि इसके बाद भी लोकलाज की वजह से महिला पति का घर छोड़कर नहीं जा सकी।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की युवती ने बरेली के युवक पर उससे घर्म बदलकर शादी करने का आरोप लगाया है। शादी के बाद आरोपित ने भूखा-प्यासा रखकर उसे प्रताड़ित किया। आरोपित की प्रताड़ना से परेशान होकर युवती मायके में आकर रहने लगी। इस पर आरोपित ने मायके आकर उसे बेरहमी से पीटा। बीच-बाचव पर भाई पर जानलेवा हमला कर दिया। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस में दी तहरीर में मोहल्ला चंद्रलोक कॉलोनी की अंजलि ने बताया कि कुछ समय पहले बरेली के रहने वाले एक युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे शादी की थी।
लोक-लाज के कारण साथ ही रही
शादी के बाद पीड़िता को युवक की सच्चाई का पता चला तो उसके होश उड़ गए। लोक-लाज के कारण पीड़िता उसके साथ ही रहने लगी। शादी के कुछ समय बाद से ही पति मारपीट कर उसका उत्पीड़न करने लगा।
कई-कई दिनों तक पीड़िता को भूखा-प्यासा रखकर प्रताड़ित किया। आरोपित से परेशान होकर कुछ दिन पहले पीड़िता अपने मायके में रहने आ गई थी। जिसके बाद उसने स्वजन को मामले की सच्चाई बताई।
24 जून को मायके पहुंचा पति
24 जून की शाम करीब पांच बजे युवक उसके मायके पहुंचा। गाली-गलौज कर आरोपित ने पीड़िता को पीटना शुरू कर दिया। बीच-बचाव कराने पर पीड़िता के भाई पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। विवाद होता देखकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जिन्हें देखकर आरोपित हत्या की धमकी देकर फरार हो गया। मामले में पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह ने बताया कि मामला दंपती के विवाद का है। पुलिस ने आरोपित पति का शांतिभंग की धाराओं में चालान किया है। जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।