Home » दादा-दादी के बगल में दफन होगा असद का जनाजा, 6.5 फीट लंबी खोदी गई कब्र
उत्तर प्रदेश देश

दादा-दादी के बगल में दफन होगा असद का जनाजा, 6.5 फीट लंबी खोदी गई कब्र

प्रयागराज। असद अहमद के जनाजे को उसी कब्र में दफनाया जाएगा, जहां अतीक अहमद के माता-पिता दफन हैं। चकिया स्थित कसरी मसारी कब्रिस्तान में सुबह 5.30 बजे से चार मजदूर कब्र खोदने में जुटे हुए हैं।उमेश पाल हत्याकांड में शामिल अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम को यूपी एसटीएफ ने झांसी में एनकाउंटर कर दिया था। असद के शव को लेने के लिए उसके नाना, मामा, और तीन वकील झांसी पहुंच रहे हैं। इधर प्रयागराज में अतीक के चकिया आवास में आसपास के लोग और करीबी रिश्तेदार असद के जनाजे की तैयारी में जुटे हुए हैं। क्योंकि अतीक अहमद, भाई अशरफ पुलिस रिमांड पर हैं। पत्नी शाइस्ता फरार है। दो बड़े बेटे उमर और अली जेल में बंद हैं, जबकि दो नाबालिग बेटे बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं। कब्रिस्तान में अतीक अहमद के पिता हाजी फिराज अहमद और मां की कब्र है। इसी कब्र के समीप 6.5 फीट लंबी और 4 फीट गहरी कब्र खोदी जा रही है। अतीक जनाजे में शामिल नहीं हो सकेगा। क्योंकि वह पुलिस की रिमांड पर है। उसे पेरोल नहीं मिल सकती। अंबेडकर जयंती की वजह से कोर्ट बंद है। ऐसे में अतीक के पास जिलाधिकारी से अनुमति लेने का एकमात्र विकल्प बचा है।