Home » रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व तैयार हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, अब दिल्ली से मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट
उत्तर प्रदेश देश

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व तैयार हुआ अयोध्या एयरपोर्ट, अब दिल्ली से मिलेगी कनेक्टिंग फ्लाइट

अयोध्या। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पूर्व ही अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट तैयार हो गया है। 10 जनवरी से टिकटों की बुकिंग भी शुरु हो जाएगी। अयोध्या आने वाले भक्तों को दिल्ली से मुंबई-अहमदाबाद की कनेक्टिंग फ्लाइट भी मिलेगी। बता दें कि पीएम मोदी 25 दिसंबर को रामनगरी में हवाई अड्डे का शुभारंभ कर सकते हैं।

श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से दिल्ली ही नहीं, बल्कि मुंबई और अहमदाबाद जैसे शहरों की हवाई यात्रा की जा सकेगी। इंडिगो एयरलाइंस ने मुंबई, अहमदाबाद व बेंगलुरू के लिए टिकटों की बुकिंग आरंभ की है। फिलहाल इन महानगरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट की सुविधा मिलेगी। 10 जनवरी से मुंबई व अहमदाबाद के लिए टिकटों की बुकिंग हो रही है।

श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से गुरुवार को लाइसेंस मिला था। हवाई अड्डे के टर्मिनल (मुख्य भवन) का निर्माण भी पूर्ण हो गया है। हवाई अड्डे पर राजधानी दिल्ली से पहली फ्लाइट 30 दिसंबर को सुबह 11 बजकर 20 मिनट पर पहुंचेगी। उसी दिन शाम चार बजे हवाई जहाज दिल्ली के लिए रवाना हो जाएगा।

पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 25 दिसंबर को रामनगरी को हवाई अड्डे का उपहार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दे सकते हैं। एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की भी सुविधा है। वर्तमान समय में 22 सौ मीटर लंबे और 45 मीटर चौड़े रनवे का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिस पर एयरबस-ए 320 उड़ान भर सकता है। एयरपोर्ट में दो टैक्सी-वे और एक एप्रेन का निर्माण भी हो चुका है।

इस एप्रेन में चार हवाई जहाज खड़े हो सकेंगे। अयोध्या से हवाई टिकट की बुकिंग को लेकर लोगों में भी उत्साह है। इंटरनेट मीडिया पर भी टिकटों की बुकिंग होने के स्क्रीन शाट लोग साझा कर रहे हैं। इंटरनेट यूजर सूरज सोनकर लिखते हैं, ‘अब हम भी अयोध्या से पुष्पक विमान (हवाई जहाज) से करेंगे सफर।’