Home » Bhagyashree Fitness Tips, आगरा पहुंची बालीवुड अभिनेत्री, बोलीं बेहद खास है शहर
Bhagyashree Fitness Tips
उत्तर प्रदेश देश

Bhagyashree Fitness Tips, आगरा पहुंची बालीवुड अभिनेत्री, बोलीं बेहद खास है शहर

Bhagyashree Fitness Tips: ताज फैशन रनवे सीजन-4 में भाग लेने ताज नगरी पहुंची बालीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री ने फिट रहने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि एक जगह अधिक देर तक बैठकर टीवी देखने की बजाय हिलते-डुलते रहना चाहिए। बैठे रहने से शरीर को नुकसान होता है। फिट रहने के लिए जिम करें या योग करें।

Bhagyashree Fitness Tips

ताज इंडिया फैशन रनवे सीजन-4 में रविवार रात अभिनेत्री भाग्यश्री ने रैंप पर वाक कर अपनी अदाओं का जलवा बिखेरा। भारतीय परिधानों में जब वह वाक करने आईं तो दर्शक उन्हें देखते ही रह गए। शो में महिला सशक्तीकरण व बेटी बचाओ का संदेश दिया गया।
फिल्मों से दूरी के सवाल पर उन्होंने कहा कि 27 अक्टूबर को उनकी फिल्म सजनी शिंदे का वायरल वीडियो रिलीज होगी। ताज के शहर में आने पर उन्होंने कहा कि आगरा हमेशा उनकी यादों में बसता है। बहुत छोटी थी, तब माता-पिता के साथ ताजमहल देखने आई थी। अब किसी और वजह से आई हूं। भाग्यश्री ने रविवार रात होटल आइटीसी मुगल में हुए ताज फैशन रनवे सीजन-4 में शो स्टापर की भूमिका निभाई थी।

पंखुड़ी गिडवानी भी पहुंची

फेमिना मिस इंडिया ग्रांड इंटरनेशनल-2016 पंखुड़ी गिडवानी ने कहा कि समय के साथ फैशन व डिजाइनिंग का दौर भी बदल रहा है। युवाओं को फैशन के प्रति अपडेट रहने की आवश्यकता है। इस तरह के शो से अलग-अलग शहरों के फैशन व स्टाइल का एक मंच पर समावेश होता है।