लखनऊ । शनिवार शाम ट्रांसपोर्टनगर में बारिश के दौरान शहीद पथ किनारे स्थित एक इमारत (हरमिलाप टावर) भरभराकर जमींदोज हो गया। हादसे में एक कारोबारी सहित आठ लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबे 20 से अधिक लोगों को निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में अभी कई और लोगों के दबे होने की आशंका है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, दमकल और पुलिस की टीमें राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार आशियाना निवासी राकेश सिंघल का हरमिलाप टावर था। टावर के ग्राउंड फ्लोर पर आशियाना निवासी जसमीत साहनी 45वर्ष का मोबिल ऑयल और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। पहली मंजिल पर मनचंदा का गिफ्ट सेंटर का गोदाम था। हादसे में मनजीत सिंह शहानी, धीरज, पंकज, अरुण , राम किशोर , राजेश कुमार, रुद्र यादव, जगरूप सिंह की मौत हो गई है। वहीं 25 घायलों का इलाज जारी है। इनमें से पांच को ट्राॅमा सेंटर रेफर किया गया है। इन सभी की हालत नाजुक बनी हुई है। बिल्डिंग में काम करने वाले लोगों के अनुसार अभी भी तमाम लोग फंसे हैं। इसलिए कई अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है।
टावर का करीब 90 फीसदी हिस्सा जमींदोज हुआ है। एक हिस्सा अभी भी खड़ा है। जिसका छज्जा और सीढ़ी दायीं तरफ लटक रहा है। इससे रेस्क्यू करने में भी खतरा है। एहतियात बरतते हुए रेस्क्यू टीमें मलबा हटाकर लोगों को निकालने में मशक्कत करती रहीं।