Home » रायबरेली में बड़ी घटना : घर में घुसे बदमाशों ने लूट के बाद व्यवसायी को उतारा मौत के घाट
उत्तर प्रदेश

रायबरेली में बड़ी घटना : घर में घुसे बदमाशों ने लूट के बाद व्यवसायी को उतारा मौत के घाट

रायबरेली। यूपी के रायबरेली में बदमाशों ने खाद्यान्न व्यवसायी के घर में घुसकर उसे बंधक बनाया और लूट की वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद बदमाशों ने व्यवसायी को लोहे की रॉड व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात की जानकारी होते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और फारेंसिक विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की।

नरसवां निवासी 55 वर्षीय उमाशंकर साहू खाद्यान्न का व्यापार करते थे। परिजनों के मुताबिक, गांव के किनारे बने घर में वह और उनकी पत्नी रहते थे, जबकि बेटा गांव के बीच बने मकान में रहता था। रविवार की रात उमाशंकर की पत्नी किसी वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गई थीं। उमाशंकर घर में अकेले थे। देर रात घर में घुसे बदमाशों ने उमाशंकर को हाथ पांव बांधकर बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखे बक्सों व आलमारी का ताला तोड़कर लूट की वारदात को अंजाम दिया।

लूटपाट के बाद कर दी हत्या

घर में लूटपाट मचाने के बाद बदमाशों ने उमाशंकर की लोहे की रॉड व फावड़े के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। सुबह परिवारजनों को वारदात की जानकारी हुई। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। इसी दौरान मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस व फारेंसिक टीम मामले की जांच कर रही है। वारदात को लेकर लोगों में रोष है।

पुलिस ने कहा- जल्द होगा वारदात का राजफाश

परिजनों के मुताबिक, लूट कितने की हुई है इसका अभी अंदाजा नहीं लग सका है। जानकारी होने पर अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा मौके पर पहुंचे। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही वारदात का राजफाश किया जाएगा।

Search

Archives