Home » बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा : छेड़खानी से नाराज प्रेमी ने वारदात को दिया अंजाम
उत्तर प्रदेश

बुजुर्ग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा : छेड़खानी से नाराज प्रेमी ने वारदात को दिया अंजाम

लखनऊ। वजीरगंज रिवरबैंक कालोनी में प्रेमी ने प्रेमिका से छेड़खानी वाले अधिवक्ता के मुंशी श्याम चंद्र गुप्ता को बांके से काट डाला। इस बात का राजफाश आरोपित बंटी कश्यप को हिरासत में लेने के बाद हुआ। आरोपित के पास से बांका भी बरामद किया गया है। हत्या में साथ देने वाली प्रेमिका को बाल सुधार गृह भेजा गया।

इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र मिश्रा ने बताया कि रिवरबैंक कालोनी निवासी श्याम चंद्र गुप्ता नौ फरवरी को अचानक गायब हो गए। परिवारजन ने काफी तलाश की लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इस पर गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। घर व कचहरी में लगे सीसी फुटेज में कहीं भी आते-जाते नहीं दिखे।

तीन मार्च को नाले में कंबल से लिपटी सड़ी लाश बरामद हुई। कपड़े व अन्य सुराग की मदद से उनकी पहचान श्याम चंद्र के रूप में हुई। पोस्टमार्टम में सिर पर धारदार हथियार से हत्या करने की पुष्टि हुई थी।

इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपित के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा था। दो टीमों को लगाया गया तो पता चला कि इलाके में रहने वाला बंटी और एक किशोरी गायब हैं। किशोरी के परिवार ने शक न होने के लिए गुमशुदगी दर्ज कराई। इस पर सीसी फुटेज और अन्य माध्यम से किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया।

उससे पूछताछ की गई तो प्रेमी बंटी के साथ मिलकर हत्या की बात स्वीकार की। इंस्पेक्टर ने बताया कि छह मई को आरोपित बंटी व किशोरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

प्रेमिका से करता था छेड़खानी

इंस्पेक्टर ने बताया कि बंटी ने पूछताछ में बताया कि प्रेमिका व उनके घरवालों का श्याम चंद्र गुप्ता के घर आना-जाना था। प्रेमिका किसी न किसी काम से उसके घर आती-जाती थी। उस दौरान श्याम चंद्र मौका पाकर छेड़खानी करता था। कई बार विरोध किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया। इस बात की जानकारी बंटी को हुई। नौ फरवरी को बंटी ने बांके से हमला कर मार डाला। इसके बाद कंबल से लपेट कर घर के पीछे नाले में शव को फेंक दिया था।