Home » सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकती है चंद्रशेखर की गवाही
उत्तर प्रदेश

सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले के मामले में बड़ा अपडेट, इस दिन हो सकती है चंद्रशेखर की गवाही

सहारनपुर । आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और नगीना लोकसभा से सांसद चंद्रशेखर पर हुए हमले के मामले में तीन गवाहों के बयान दर्ज हो चुके हैं। चंद्रशेखर के अधिवक्ता ने समस्त दस्तावेज अदालत में दाखिल किए हैं। अदालत ने सुनवाई के लिए 24 तारीख दी है। इस दिन चंद्रशेखर की गवाही भी हो सकती है।
मामला अपर सत्र न्यायाधीश एससीएसटी कक्ष संख्या दो की अदालत में चल रहा है। आसपा प्रमुख और सांसद चंद्रशेखर पर देवबंद में हुए जानलेवा हमले में उनके चालक मनीष कुमार, साथी रामपुर मनिहारान निवासी डॉ. ब्रजपाल की गवाही हो चुकी है। इसके अलावा चंद्रशेखर के प्रतिनिधि काशी मौर्य के भी अदालत में बयान दर्ज हुए हैं। काशी मौर्य ने ही हमले के दौरान एसएसपी को मैसेज किया था। पांच आरोपियों को सजा दिलाने में चंद्रशेखर की गवाही अहम रहेगी।

 यह था मामला – पिछले वर्ष 29 जून को देवबंद में यूनियन तिराहे पर कार में आए युवकों ने चंद्रशेखर की गाड़ी पर फायरिंग की थी। एक गोली चंद्रशेखर के पेट को छूकर निकली थी। चंद्रशेखर और डॉ. ब्रजपाल घायल हुए थे। पुलिस ने आरोपी विकास उर्फ विक्की, प्रशांत, लविश, निवासी गांव रणखंडी देवबंद और विकास निवासी गौंदर थाना निसिंग जिला करनाल हरियाणा को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर जेल भेजा था। इसके पश्चात आरोप पत्र दाखिल किया था।