Home » बोलेरो में फंसी बाइक, चालक ने नहीं लगाया ब्रेक… दूर तक घसीटा, ग्राम प्रधान का लगा था स्टीकर
उत्तर प्रदेश

बोलेरो में फंसी बाइक, चालक ने नहीं लगाया ब्रेक… दूर तक घसीटा, ग्राम प्रधान का लगा था स्टीकर

संभल। संभल में मुरादाबाद मार्ग पर बोलेरो की टक्कर से घायल युवक सुखवीर की मुरादाबाद के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में बाइक बोलेरो में फंसकर सड़क पर घसीटती चली गई। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अज्ञात में प्राथमिकी दर्ज की है, वहीं शहजादनगर में एक अन्य सड़क हादसे में घायल जयदीप ने दिल्ली ले जाते समय दम तोड़ दिया।

मुरादाबाद जिले के मैनाठेर थाना अंतर्गत गांव शहजाद खेड़ा निवासी सुखवीर रविवार की देर बाइक पर सवार होकर किसी काम से संभल आए थे। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के असमोली बाईपास के नजदीक मुरादाबाद मार्ग पर पहुंचे तो पीछे से आ रही ग्राम प्रधान का स्टीकर लगी बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे बाइक बोलेरो में फंस गई।

चालक ने बोलेरो को रोकने की जगह दौड़ा दिया। कुछ दूर पहुंचने के बाद घायल होने पर सुखवीर सड़क किनारे गिर गए। हालत गंभीर होने पर सुखवीर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया था, जिसके बाद स्वजन पहले सुखवीर को लेकर संभल चंदौसी मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल पहुंचे।

Search

Archives