मेरठ। मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल ने कार सवारों द्वारा खुद के अपहरण करने का दावा किया है। मुंबई पुलिस को दिए बयान में सुनील ने बताया कि हरिद्वार-मेरठ के बीच कार सवार बदमाशों ने उन्हें अगवा किया था। आंखों पर पट्टी बांधकर बंद कमरे में रखा। बीस लाख की फिरौती मांगी गई, 7.50 लाख रुपये देने पर मेरठ में सड़क किनारे छोड़ दिया।
मेरठ से ऑटो लेकर गाजियाबाद, कश्मीरी गेट होते हुए दिल्ली एयरपोर्ट और वहां से घर पहुंचे। मुंबई पुलिस की जांच में पता चला कि फिरौती की रकम मेरठ के दो सर्राफ के खाते में ट्रांसफर कराई गई है। अपहरणकर्ताओं ने दोनों सर्राफ से इस रुपये की एवज में सोने के सिक्के व जेवरात खरीदे। बिल भी सुनील पाल के नाम से बनवाया गया।
मुंबई साइबर सेल ने दोनों सर्राफ के खाते फ्रिज कर दिए है। सांताक्रूज थाना पुलिस ने सुनील पाल की पत्नी सरिता की दर्ज रिपोर्ट को मेरठ के लालकुर्ती थाना पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। हालांकि, मेरठ पुलिस ने रिपोर्ट व अपहरण की घटना की जानकारी से इन्कार किया है। सुनील पाल गत 2 दिसंबर को हरिद्वार (उत्तराखंड) में एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।