Home » प्रयागराज के गंगा नदी में पलटी नाव, मचा हड़कंप, 11 लोगों की बबूल पेड़ के सहारे बची जान
उत्तर प्रदेश

प्रयागराज के गंगा नदी में पलटी नाव, मचा हड़कंप, 11 लोगों की बबूल पेड़ के सहारे बची जान

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में बाढ़ से हर ओर अफरातफरी का माहौल है। गंगा-यमुना के उफान पर होने से जनजीवन प्रभावित है, वहीं अब गंगा नदी में एक नाव पलटने से 11 लोगों की जान बाल-बाल बच गई। हवा और गहरे पानी के कारण नाव पलट गई, लेकिन सभी लोग एक बबूल के पेड़ का सहारा लेकर बच गए।

संगम नगरी के थरवई के घुरवा गांव के 11 लोग मंगलवार को एक नाव से मछली पकड़ने के लिए गंगा में गए हुए थे। करीब 12 बजे तेज हवा और गहरे पानी में फंस कर नाव अचानक पलट गई।

पुलिस के मुताबिक इन 11 लोगों में से एक ने मोबाइल से अपने परिवार के लोगों को जानकारी दी कि उनकी नाव पलट गई है और वह लोग बबूल के पेड़ का सहारा लिए हैं, उन्हें बचाया जाए। परिवार वालों से जानकारी मिलते ही पुलिस और एनडीआरएफ की टीम सक्रिय हो गई।