Home » ब्रेकिंगः यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारीः प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया रैंक वन
उत्तर प्रदेश

ब्रेकिंगः यूपीएससी का फाइनल रिजल्ट जारीः प्रयागराज की शक्ति दुबे ऑल इंडिया रैंक वन

प्रयागराज। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा (सीएसई) 2024 का फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया है। मेन्स क्लियर करने के बाद जो कैंडिडेट इंटरव्यू में शामिल हुए थे, वह अपना रिजल्ट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

वेबसाइट पर रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस पीडीएफ फाइल में शॉर्टलिस्ट कैंडिडेट का नाम है। इस परीक्षा परिणाम में यूपी के प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने टॉप किया है, वहीं हर्षिता गोयल ने सेकेंड पोजिशन हासिल की है।

शक्ति और हर्षिता के अलावा टॉप 10 टॉपर्स की सूची में डोंगरे अर्चित पराग (867282), शाह मार्गी चिराग (108110), आकाश गर्ग (833621), कोमल पुनिया (818290), आयुषी बंसल (6902167), राज कृष्णा झा (6613295), आदित्य विक्रम अग्रवाल (849449), मयंक त्रिपाठी (5400180) का नाम शामिल है।

Search

Archives