Home » भाई ने छोटी बहन के सिर व गर्दन पर फावड़े से किया वार, लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरी
उत्तर प्रदेश देश

भाई ने छोटी बहन के सिर व गर्दन पर फावड़े से किया वार, लहूलुहान हालत में जमीन पर गिरी

बागपत। घर में युवक ने छोटी बहन के सिर व गर्दन पर फावड़े से वार कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पीड़िता दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है। आरोपित भाई फरार हो गया।

ग्राम अहमद शाहपुर पदड़ा निवासी 17 वर्षीय आरजू पुत्री शराफत बुधवार दोपहर घर पर थी। इसी दौरान फोन पर बात करने के विवाद में बड़े भाई ने उसके सिर व गर्दन पर फावड़े से वार किया। बचाव करने पर फावड़ा चेहरे पर भी लग गया। वह लहूलुहान हालत में जमीन पर गिर गई। चीख पुकार सुनकर स्वजन व ग्रामीण एकत्र हो गए। इनको देख आरोपित युवक फरार हो गया।

स्वजन किशोरी को पहले निजी, फिर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। इमरजेंसी मेडिकल आफिसर डा. विजय प्रकाश ने प्राथमिक उपचार कर किशोरी को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। स्वजन ने किशोरी को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। कोतवाली प्रभारी राकेश कुमार शर्मा का कहना है कि मोबाइल पर किसी से बात करने को लेकर युवक ने अपनी बहन पर फावड़े से हमला किया है। उसकी हालत गंभीर है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार किया जाएगा।

चार दिन पहले लोनी से आया परिवार

ग्रामीणों के मुताबिक शराफत कई साल पहले अपने स्वजन के साथ लोनी गाजियाबाद जाकर रहने लगे थे। चार दिन पहले ही शराफत का परिवार गांव आया था।