झांसी। उत्तर प्रदेश के झांसी में बाल दिवस के मौके पर प्ले ग्राउंड में खेल रह बच्चों पर कार चढ़ गई। आरोप है कि पार्किंग के दौरान टीचर की कार अनियंत्रित हो गई और बच्चे उसकी चपेट में आकर पांच बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना मऊरानीपुर थानान्तर्गत जगनपुरा प्राथमिक विद्यालय की है। ग्रामीणों का कहना है कि यहां बाल दिवस पर स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे प्ले ग्राउंड में खेल रहे थे। उसी दौरान स्कूल के टीचर अपनी कार को पार्किंग करने के लिए बैक करने लगे, तभी कार अनियंत्रित होकर बच्चों पर चढ़ गई। इससे वहां चीख-पुकार मच गई. हादसे में पांच बच्चे घायल हो गए। आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया। हालत गंभीर होने पर तीन बच्चों को इलाज के लिए झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। खबर मिलते ही आनन-फानन में परिजन मौके पर पहुंच गए और बच्चों को लेकर मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया।