Home » बिच्छू के डंक से घायल बालक की इलाज के दौरान मौत
उत्तर प्रदेश

बिच्छू के डंक से घायल बालक की इलाज के दौरान मौत

मिर्जापुर। हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा अतरी दक्षिण गांव में एक बालक की मौत बिच्छु के डंक मारने से हो गई है। बालक की उपचार के दौरान प्रयागराज के अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिये शव का दाह-संस्कार कर दिया।

हलिया थाना क्षेत्र के सिकटा अतरी दक्षिण गांव निवासी भूपेंद्र तिवारी उर्फ बड़कू का पुत्र ध्यान तिवारी (7वर्ष) 27 मार्च को घर में डारा पर रखे कपड़े को निकाल रहा था। उसी दौरान कपड़े पर मौजूद बिच्छू ने डंक मार दिया। जिससे बालक की हालत बिगड़ने पर परिजनों ने झाड़ फूंक कराने के लिए लेकर गये। हालत में सुधार नहीं होने पर उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये। चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार करने के बाद मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया।

मंडलीय चिकित्सालय से भी चिकित्सक ने रेफर कर दिया। परिजन प्रयागराज के एक चिकित्सालय लेकर गये। जहां पर उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई। परिजनों ने बालक के शव घर लाकर दाह-संस्कार कर दिया है। बालक की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया है।