Home » मात्र 180 रूपए में बेच रहे थे 4 किलो सोहन पापड़ी, सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, खाद्य विभाग करेगी जांच
उत्तर प्रदेश

मात्र 180 रूपए में बेच रहे थे 4 किलो सोहन पापड़ी, सिटी मजिस्ट्रेट ने पकड़ा, खाद्य विभाग करेगी जांच

फर्रुखाबाद। त्योहारी सीजन में मिलावटी खेल शुरू हो गया है। कन्नौज के छिबरामऊ में चल रही एक सोहन पापड़ी बनाने वाली फैक्ट्री में बने चार-चार किलो के डिब्बे 180 रुपये में बेचते हैं। बुधवार को सिटी मजिस्ट्रेट ने सोहनपापड़ी बेचते एक पिकअप पकड़ ली। उसमें 368 डिब्बे भरे थे।

पिकअप को थाने में खड़ा करवा दिया। दोपहर बाद खाद्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई। सिटी मजिस्ट्रेट सतीश चंद्र दोपहर करीब साढ़े 12 बजे लालगेट से निकल रहे थे। उसी समय एक पिकअप पर डिब्बों में बिक्री करने वालों पर नजर पड़ी।

उन्होंने स्टॉफ को भेजकर पता कराया, तो मामला संदिग्ध नजर आया। चार-चार किलो वजन की सोहन पापड़ी के डिब्बों को मात्र 180 रुपये में बेचा जा रहा था। सिटी मजिस्ट्रेट ने पुलिस बुलाकर पिकअप को कादरीगेट थाने में खड़ा करवा दिया। थाने में डिब्बों की गिनती की गई, तो 368 निकले। बिक्री कर रहे युवक ने बताया कि कन्नौज जिले के छिबरामऊ कस्बे के बजरिया में फैक्ट्री है। वहीं से माल बेचने और दुकानों पर देने के लिए भेजा जाता है। इसीलिए माल बेचने लाए थे। आसपास के कई जिलों में माल की आपूर्ति की जाती है।

पिकअप में 14.72 क्विंटल माल भरा था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि किसी ने शिकायत नहीं दी। वाहन को माल सहित खाद्य विभाग की टीम अपने साथ ले गई है। वही आगे की कार्रवाई करेगी। यदि शिकायत मिलेगी, तो वह मुकदमा दर्ज कर लेंगे।