लखनऊ। राजधानी लखनऊ में बुधवार को कक्षा नौ के छात्र की स्कूल में पढ़ाई करते समय अचानक मौत हो गई। सिटी माटेंसरी स्कूल (सीएमएस) की अलीगंज शाखा में कक्षा नौ सेक्शन आई के छात्र आतिफ सिद्दीकी की करीब साढ़े बारह बजे हुई मौत, जो हार्ट अटैक से मानी जा रही थी चार बजे पोस्टमार्टम के बावजूद देर रात तक रिपोर्ट नहीं आने के बाद रहस्यमयी बन गई। बच्चे की मौत अचानक कैसे हुई इसको लेकर चिकित्सक भी हैरान हैं।
लोहिया संस्थान के वरिष्ठ कार्डियोलोजिस्ट भुवन चंद्र का कहना है कि इतनी कम उम्र में हार्ट फेल नहीं सकता अगर पहले से कोई जन्मजात बीमारी ना हो तो। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह का पता चल पाएगा। आतिफ के पिता मोहम्मद अनवर सिद्दीकी ने बताया कि रोज की तरह वह स्कूल गया था। करीब साढ़े बारह बजे स्कूल से फोन आया कि आपका बच्चा स्कूल में बेहोश होकर गिर गया है। हम लोग अलीगंज में ही आरुषि मेडिकल सेंटर लेकर जा रहे हैं। यह सुनते ही मैं फौरन वहां पहुंचा। डॉक्टर ने बच्चे को देखा तो नब्ज नहीं चल रही थी। डॉक्टर ने तत्काल लारी रेफर कर दिया। फिर अस्पताल के एंबुलेंस से स्कूल के शिक्षक के साथ आतिफ को लारी ले गए। डॉक्टरों ने देखा तो नब्ज नहीं थी। मेरा बेटा स्कूल में ही खत्म हो चुका था। हम पोस्टमार्टम नहीं चाहते थे, लेकिन कुछ लोगों की राय के बाद पोस्टमार्टम कराया।
उधर, स्कूल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हरिओम शर्मा का कहना है कि स्कूल में पढ़ाई के दौरान छात्र अचानक बेहोश होकर गिर गया था। छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। शव का पोस्टमार्टम के बाद देर रात खुर्रमनगर के कब्रिस्तान में सुपुर्दे खाक कर दिया गया। अचानक हुए मौत से हम सभी स्तब्ध हैं।