Home » मंत्रियों संग सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी
उत्तर प्रदेश

मंत्रियों संग सीएम योगी ने संगम में लगाई डुबकी

प्रयागराज। महाकुंभ में बुधवार को हुई योगी कैबिनेट की बैठक में कई अहम प्रस्ताव पास किए गए। जिसमें प्रयागराज में हेतापट्टी से सलोरी तक गंगा पर पुल, अरैल में भी एक पुल को मंजूरी दी गई है। वाराणसी, प्रयागराज समेत सात जिलों को धार्मिक क्षेत्र की मंजूरी मिली है। प्रयागराज, वाराणसी और आगरा में मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल और मुरादाबाद में 10 हजार करोड़ का निवेश का प्रस्ताव पास हुआ है। इसके बाद सीएम योगी पूरी कैबिनेट सहित संगम में स्नान करने पहुंचे।

सीएम योगी ने स्नान के बाद आरती-पूजन किया। सीएम योगी को देखने के लिए संगम पर भारी भीड़ उमड़ी है और जय गंगा मइया का उद्घोष हो रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस फोर्स तैनात है।  त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने के लिए एक विशेष नाव पर सवार हुए। वहां पहुंचने के बाद कैबिनेट के सदस्यों ने संगम VIP घाट पर स्नान किया। मुख्यमंत्री योगी के साथ उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य कैबिनेट मंत्रियों ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई।

Search

Archives