Home » यूपी में खाकी वर्दी वालों की साजिश, कार में तमंचा रख युवक को फंसाया, अब एसएसपी का चला हंटर
उत्तर प्रदेश

यूपी में खाकी वर्दी वालों की साजिश, कार में तमंचा रख युवक को फंसाया, अब एसएसपी का चला हंटर

बुलंदशहर। जिले में बीते दिनों यूपी पुलिस की एक करतूत सामने आई थी। जहां पुलिस कर्मियों ने चेकिंग के दौरान एक कार में तमंचा रख दिया था, जिसके बाद पुलिस ने कार सवार को जेल भेज दिया था। पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। अबएसएसपी ने मामले से जुड़े सभी पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।

बता दें कि शिकारपुर थाना प्रभारी चौकी इंचार्ज के साथ नगर क्षेत्र में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पुलिस ने एक कार सवार को रोक लिया और चेकिंग करने के दौरान मोटरसाइकिल से तमंचा निकालकर कार में रख दिया। इतना ही नहीं पुलिस ने इस मामले में कार सवार को अवैध तमंचा रखने के मामले में जेल भी भेज दिया। वीडियो वायरल होने के बाद एसएससी बुलंदशहर ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए एसपी क्राइम को जांच सौंप दी। अब मामले में एसएसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार, एसएसपी श्लोक कुमार ने शिकारपुर थाना प्रभारी राकेश चतुर्वेदी, कस्बा चौकी इंचार्ज शुभम चौधरी, कांस्टेबल सुनील कुमार और धर्मेंद्र कुमार को सस्पेंड कर दिया है।