Home » 35 करोड़ ठगी मामले में दंपती का रिएक्शन आया सामने, कहा उम्र कम होने का नहीं दिया आश्वासन
उत्तर प्रदेश

35 करोड़ ठगी मामले में दंपती का रिएक्शन आया सामने, कहा उम्र कम होने का नहीं दिया आश्वासन

कानपुर। 35 करोड़ की ठगी के मामले में फरार चल रहे दंपति का रिएक्शन सामने आया है। दंपती ने अपने रिश्तेदार के माध्यम से पुलिस को सफाई पेश की है। दंपति ने सभी आरोपों को निराधार बताया है और कहा है कि उन्होंने कभी भी किसी को कम उम्र होने का आश्वासन नहीं दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास इजरायल की ऐसी कोई मशीन नहीं है।

लोगों को इजरायल से मंगाई मशीन में बिठाकर जवान बनाने वाले ठग दंपती अंडर ग्राउंड हैं। पुलिस उनकी तलाश में छापेमारी कर रही है। दंपती के खिलाफ किदवई नगर थाने में रेनू सिंह चंदेल की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

ऐसे में अब ठग दंपती ने रिश्तेदार के माध्यम से अपनी सफाई दी है। पुलिस को छह पेज की भेजे गए संदेश में दंपती की ओर से हर आरोप से इंकार किया है। दंपती की ओर से उनके रिश्तेदार उत्कर्ष पांडेय परदेवनपुर लालबंगला की ओर से यह पत्र पुलिस को डाक के माध्यम से भेजा गया है।