Home » राधा अष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दो की मौत
उत्तर प्रदेश

राधा अष्टमी पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, दो की मौत

मथुरा। उत्तरप्रदेश के मथुरा में राधाष्टमी समारोह के दौरान दो श्रद्धालुओं की मौत हुई है। सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया। बताया जा रहा है कि एक श्रद्धालु की मौत दम घुंटने से वहीं दूसरे की मौत शुगर लेवल बढ़ जाने से हुई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक 70 वर्षीय श्रद्धालु की सुदामा चौक की सीढ़ियों के पास भीड़ के दबाव में मौत हुई है। वहीं प्रयागराज की रहने वाली 60 वर्षीय श्रद्धालु राजमणि राधारानी के दर्शन करने अपने परिवार के साथ बरसाना पहुंची थीं। सुबह दर्शन को जाने वाली थी अचानक से उनकी तबीयत खराब हो गई। डॉक्टर के उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। राजमणि की बहन सोभा ने बताया उनको शुगर की बीमारी थी। धर्मशाला से डॉक्टर के पास ले जा रहे थे, तभी रास्ते में राजमणि की जान चली गई।

0 जिलाधिकारी ने ये कहा…
घटना को लेकर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह का कहना है कि मंदिर परिसर में कोई घटना नहीं हुई है। 60 साल की महिला डायबिटीज से परेशान थी, उनका शुगर लेवल 500 से ऊपर चला गया था, वहीं एक बुजुर्ग जो 75 साल के थे जिन्हें हार्ट अटैक आ गया।

Search

Archives