Home » मालगाड़ी की चपेट में आने से CRPF जवान की मौत
उत्तर प्रदेश

मालगाड़ी की चपेट में आने से CRPF जवान की मौत

इटावा। उत्तर प्रदेश के इटावा में मालगाड़ी की चपेट में आने से एक सीआरपीएफ जवान की मौत हो गई। घटना के बाद  मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

अधिकारियों का कहना है कि जबर सिंह केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में तैनात थे। वे छुट्टी पर घर आए हुए थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की जांच चल रही है। बताया जा रहा है कि हादसा शुक्रवार देर शाम उस समय हुई जब अलीखुर्द गांव के रहने वाले जबर सिंह अपने खेत से घर लौट रहे थे। उसी दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई।

Search

Archives