Home » गोरखपुर में डीआरआइ ने पकड़ा तस्करी का पांच किलो सोना, चार करोड़ बताई जा रही है कीमत
उत्तर प्रदेश

गोरखपुर में डीआरआइ ने पकड़ा तस्करी का पांच किलो सोना, चार करोड़ बताई जा रही है कीमत

गोरखपुर। गोरखपुर में राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने संयुक्त कार्रवाई में लखनऊ क्षेत्र से तस्करी का पांच किलो सोना पकड़ा है। सोने की कीमत बाजार में करीब चार करोड़ की बताई जा रही है। तीनों तस्कर गोरखपुर संत कबीरनगर व बस्ती के निवासी है। टीम तीनों से पूछताछ कर यह जानने की कोशशि कर रही है कि तीनों इतनी भारी मात्रा में सोना कहां से लाए थे।

राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ) की टीम ने बुधवार को लखनऊ क्षेत्र से तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से पांच किलोग्राम सोना बरामद किया है। बरामद सोने की बाजार में कीमत करीब चार करोड़ रुपये बताई जा रही है। तीनों तस्कर गोरखपुर, संत कबीरनगर व बस्ती जिले के रहने वाले हैं। लखनऊ की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है। डीआरआइ अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि सोने की तस्करी करके कुछ लोग गोरखपुर या बस्ती की तरफ जा रहे हैं। इसके बाद लखनऊ व गोरखपुर की डीआरआइ टीम ने संयुक्त कार्रवाई की। लखनऊ परिक्षेत्र में तीन लोगों को पकड़ा गया और तलाशी में पांच किलोग्राम तस्करी का सोना बरामद हुआ। तीनों को गिरफ्तार कर टीम लखनऊ चली गई। इसके पहले भी गोरखपुर के डीआरआइ ने तस्करी के सोने के साथ तस्करों को पकड़ा, जो विदेश से सोना लाकर शहर के स्वर्ण व्यापारियों को डिलीवर करते हैं।