Home » विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकों ने ‘ढल जाए रे जवानी तेरे इंतजार में…’ गाने पर बनाई रील, हुईं निलंबित
उत्तर प्रदेश

विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकों ने ‘ढल जाए रे जवानी तेरे इंतजार में…’ गाने पर बनाई रील, हुईं निलंबित

नई दिल्ली। विभागीय ट्रेनिंग के दौरान तीन शिक्षिकों द्वारा ‘ढल जाए रे जवानी तेरे इंतजार में…’गाने पर वीडियो बनाना महंगा पड़ गया। शिक्षा अधिकारी ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया है। नंगौला स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर-2 और कंपोजिट विद्यालय की तीन शिक्षिकों ने गाने पर विभागीय ट्रेनिंग के दौरान वीडियो बनाई। इन शिक्षिकाओं पर बच्चों से सफाई कराने, ग्रामीणों से अभद्रता करने का भी आरोप था। अलग-अलग प्रकरणों की जांच के बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया है।

यूपी के हापुड़ स्थित अमीपुर नंगौला के पूर्व प्रधान सुरेंद्र कुमार त्यागी ने शिक्षिकाओं पर विद्यालय में अश्लीन गाने पर रील बनाने, बच्चों से साफ सफाई कराने का आरोप लगाते हुए डीएम को शिकायती पत्र सौंपा था। शिक्षिकाओं पर घर में घुसकर अभद्रता का भी आरोप लगा।
तीनों शिक्षिकाओं का सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें तीनों रील बनाती दिख रही हैं, यह वीडियो भी ट्रेनिंग के दौरान बनाती मिलीं।
विभागीय जांच में तीनों को दोषी पाया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच में कार्रवाई की संस्तुति की। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रीतु तोमर ने बताया कि सहायक अध्यापिका पवन कुमारी, आरती कुमारी, रेखा कुमारी को निलंबित कर दिया गया है। इस तरह का कृत्य बर्दाश्त नहीं होगा।

Search

Archives