लखीमपुर खीरी। सिंगाही खुर्द स्थित श्री बालाजी मंदिर परिसर के पास खाटू श्याम व लाल लंगोटी हनुमान मंदिर में खोदाई के दौरान पीतल का छोटा बक्सा मिला। इसमें पीतल के राम दरबार, हनुमान जी सहित अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियों के साथ ही सिक्के मिले हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग उमड़ पड़े। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मूर्तियों को मंदिर के पुजारी के सुपुर्द कर दिया है।
इस खबर के फैलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने जमीन से मिले पुराने सिक्के व मूर्तियों को पुजारी की निगरानी में मंदिर में ही रखवा दिया है। मंदिर के पुजारी सर्वेश मिश्रा ने बताया कि मूर्तियां व सिक्के काफी पुराने लग रहे हैं। इसको लेकर लोगों में कौतूहल बना हुआ है।