मुजफ्फरनगर। जमीन विवाद को लेकर दो पक्षा में विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ा कि बुजुर्ग जुबैदा की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। घटना भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम जौली की है। सूचना पर पुलिस ने मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
जौली गांव में पिछले कुछ दिनों से इदरीश और अनीस पक्ष के बीच जमीनी विवाद चल रहा है। बृहस्पतिवार देर रात दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। आरोप है कि अनीस पक्ष के लोगों ने धारदार हथियारों से दूसरे पक्ष पर हमला किया, जिसमें जुबैदा 65 पत्नी इदरीश की मौत हो गई।
मृतका के बेटे कासिम ने पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने पर शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।