नजीबाबाद। उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है।यहां आरक्षित वन क्षेत्र कौड़िया के अंतर्गत हाथी की ट्रेन से टकराकर मौत हो गई। घटना बुधवार की देर रात कोटद्वार से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन के साथ हुई। वन विभाग की टीम ने मौके पर जाकर जांच की और हाथी के पोस्टमार्टम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
सूचना पर पहुंची डीएफओ वंदना फोगाट ने टीम के साथ मौका मुआयना किया और हाथी के पोस्टमार्टम के लिए वन कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। वन विभाग की टीम अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बिजनौर वन विभाग की कौड़िया रेंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत मथुरापुर मोर के गांव चंदनपुरा नई बस्ती से होकर गुजरने वाले रेलवे ट्रैक पर आरक्षित वन क्षेत्र से एक हाथी अचानक आ गया और एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई।
वन कौड़िया क्षेत्राधिकारी सचिन शर्मा सूचना मिलने पर घटनास्थल पर टीम के साथ पहुंचे और डीएफओ को हादसे की जानकारी दी। रेंजर सचिन शर्मा ने बताया कि ट्रेन से टकराकर कौड़िया रेंज के अंतर्गत हाथी की मौत हुई है।