बिजनौर। कोटद्वार से यात्रियों को लेकर नजीबाबाद जा रही कोटद्वार आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन से टकराकर एक हाथी की मौत हो गई। सूचना के बादर वन विभाग में हड़कंप मच गया। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। शव के पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। हाथी टकराने की घटना पहले भी हो चुकी हैं। रेलवे लाइन पर हाथियों को आने से रोकने के लिए प्रयास किए जाते रहे हैं।
सोमवार की सुबह कोटद्वार-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस ट्रेन यात्रियों को लेकर नजीबाबाद आ रही थी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जैसे ही ट्रेन जाफराबाद के गेट नंबर-16 के पास पहुंची तो अचानक एक हाथी ट्रेन की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी बहुत दूर जाकर गिरा और उसका पेट फट गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
रेल यात्रियों और राजगीरों ने इसकी सूचना रेल एवं वन्य अफसरों को दी तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। नजीबाबाद डीएफओ आशुतोष पांडेय ने बताया कि हाथी के पोस्टमार्टम के लिए पशु चिकित्सकों को सूचित कर दिया गया है। चिकित्सकों के पहुंचते ही पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।