हमीरपुर। उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में बुधवार देर रात नौ साल की बच्ची का अपहरण करने वाले बदमाश की पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने अपहरणकर्ता को रोका तो उसने फायरिंग शुरु कर दी। जवाबी कार्रवाई में आरोपित के पैर में गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है।
एसपी कार्यालय के ठीक सामने स्थित नगर पालिका के आंबेडकर पार्क से बुधवार की शाम नौ साल की बच्ची का अपहरण कर लिया गया था। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद बदमाश दबोच लिया है। मुठभेड़ के दौरान अपहरणकर्ता के बाएं पैर में गोली लगी है। बच्ची सकुशल है। इससे स्वजन के साथ-साथ पुलिस ने राहत की सांस ली है।
एसपी डा. दीक्षा शर्मा ने बताया कि शहर के सिटी फॉरेस्ट के अंदर झाड़ियों में पुलिस को वो साइकिल भी बरामद हो गई, जो साइकिल अपहरणकर्ता चलाता हुआ सीसीटीवी में दिखाई दिया था। बताया कि गिरफ्तार आरोपित जालौन के कदौरा कस्बे के पुरानी कोतवाली के निकट का रहने वाला है।
पूछताछ में उसने अपना नाम 26 वर्षीय सागर उर्फ सुरेंद्र धुरिया पुत्र रामधीन बताया है। इसके पास से 315 बोर का तमंचा, एक खाली खोखा और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए है। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।