Home » दिवाली से पहले ही हादसा: मकान और ट्रक में लगी भीषण आग, शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका
उत्तर प्रदेश

दिवाली से पहले ही हादसा: मकान और ट्रक में लगी भीषण आग, शार्ट शर्किट से आग लगने की आशंका

प्रयागराज। अलग-अलग दो स्थानों पर शनिवार देर रात आग लग गई। कर्नलगंज इंटर कॉलेज के पास रहने वाले अनिल के मकान में शनिवार देर रात भीषण आग लग गई। घर में मौजूद लोग मदद की आवाज लगाते हुए बाहर की तरफ भागे। कुछ ही देर में फायर कर्मी पहुंचे और आसपास के मकान में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने को कहा। इसके बाद आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू हुई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी आरके पांडे ने बताया कि मकान में टेंट का सामान भरा हुआ था। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अभी तक की जांच में शार्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। उधर, रामबाग चौराहे के पास शनिवार देर रात ट्रक में आग लग गई, जिससे राहगीरों में खलबली मच गई। फायर कर्मियों ने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Search

Archives