फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद स्थित नौशेरा में एक मकान में विस्फोट हुआ है। विस्फोट इतना भीषण था कि धमाके से आस-पास के कई मकान ढह गए। इस हादसे में मरने वालों की संख्या चार से बढ़कर पांच हो गई है। मरने वालों में तीन साल की मासूम और उसका डेढ़ साल का भाई भी शामिल है, जबकि छह लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
पुलिस ने बताया कि शिकोहाबाद के एक गांव में स्थित एक घर में लोगों ने पटाखों का स्टोरेज कर रखा था, जिसमें अचानक विस्फोट हो गया। इस विस्फोट से आस-पास के मकानों की भी छत गिर गई, जिससे कई लोग मलबे में दब गए. साथ ही 4 लोगों की मौत हो गई है।
आगरा रेंज के आईजी दीपक कुमार का कहना है कि ”शिकोहाबाद पीएस क्षेत्र में एक घर में पटाखे रखे हुए थे और वहां विस्फोट हो गया। विस्फोट के प्रभाव से पास के एक घर की छत ढह गई। पुलिस ने मलबे से 10 लोगों को बाहर निकाला। 6 लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है और 4 लोगों की मौत हो गई है। आगे का बचाव अभियान अभी भी जारी है।