Home » युवक के सिर पर सरिया से जानलेवा हमला, मौत
उत्तर प्रदेश

युवक के सिर पर सरिया से जानलेवा हमला, मौत

हाथरस । कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई में हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की उपचार के लिए आगरा ले जाते समय मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है।

आकाश चौहान ने कोतवाली चंदपा में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा कि 3 जुलाई की शाम को उसके चाचा महेंद्र प्रताप गांव स्थित एक दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में सोनू चौहान ने सरिया से उनके सिर पर हमला कर दिया। घायल अवस्था में उन्हें पास के अस्पताल लेकर गए। चिकित्सकों ने उपचार देने के बाद आगरा के लिए रेफर कर दिया। ले जाते वक्त रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की कार्रवाई जारी है।

Search

Archives