Home » इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 56 छात्रों पर एफआईआर, जाने क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के 56 छात्रों पर एफआईआर, जाने क्या है पूरा मामला

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के यूनियन भवन के गेट का ताला तोड़ने और बखेड़ा करने के मामले में मुकदमा लिख गया है। कर्नलगंज पुलिस ने विश्वविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर डॉ. राकेश कुमार सिंह की शिकायत अजय सिंह सम्राट, आशुतोष पटेल उर्फ राहुल, सुधीर कुमार यादव, हरेंद्र कुमार, अनुराग यादव, नवनीत कुमार और 50 अज्ञात छात्रों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
एफआइआर में कहा गया है कि अजय सिंह व आशुतोष पटेल इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नहीं है। बताया गया है कि छात्र नेता अजय सम्राट शुक्रवार सुबह जेल से छूटकर आया था और उसके बाद इलाहाबाद विश्वविद्यालय पहुंचा था। तभी छात्रों ने यूनियन भवन के गेट का ताला तोड़ दिया था।

50 से अधिक छात्रों ने ताला तोड़कर परिस में किया प्रवेश

चीफ प्राक्टर का आरोप है कि अजय, आशुतोष व सुधीर कुमार, हरेंद्र समेत 50 से अधिक छात्रों ने ताला तोड़कर परिसर में प्रवेश किया और नारेबाजी की। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया था, लेकिन वे नहीं माने थे।
परिसर में प्रवेश के लिए छोटा गेट खुला था, इसके बावजूद बड़े गेट का ताला तोड़ा गया। इस घटना से कक्षाओं में पढ़ने जा रहे छात्रों की कक्षाएं बाधित हुई और विश्वविद्यालय में भय का माहौल बना। चीफ प्राक्टर ने अपनी शिकायत में अजय व आशुतोष को विश्वविद्यालय का छात्र नहीं बताया है और कहा है कि उनके विरुद्ध कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इंस्पेक्टर कर्नलगंज बृजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

उधर, छात्रनेता अजय सिंह सम्राट का कहना है कि किसी ने ताला नहीं तोड़ा है। छात्रसंघ भवन का गेट बंद होने से छात्र-छात्राओं के आवागमन में बाधा उत्पन्न होती है। उन्हें विश्वविद्यालय का छात्र नहीं बताया गया है, जबकि उनका मामला हाईकोर्ट में लंबित है।

Search

Archives