लखनऊ। हुसैनगंज में सोमवार की देर रात शार्ट सर्किट से पांच मंजिला होटल राज में भीषण आग लग गई। अग्निकांड के दौरान होटल में रुके 40 लोग फंस गए। होटल में धुआं भर जाने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। हजरतगंज फायर स्टेशन से हाईड्रोलिक प्लेट फार्म समेत चार दमकल ने दो घंटे की मशक्कत कर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया। आग से कोई हताहत नहीं हुआ है। तब तक आग और विकराल रूप ले चुकी थी।
राज होटल के बेसमेंट में सोमवार देर रात आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल हो गई। पहले, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे तल पर फंसे लोग चीख पुकार मचाने लगे। दमकल कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इस दौरान दूसरे तल पर कमरा नम्बर 206 में रुके बदायूं के मनोज मैसी समेत तीन लोग खिड़की में लटक गए। दमकल कर्मी एक ओर से शीशा तोड़कर अंदर घुसे।