कानपुर। शार्ट सर्किट से घर में आग लगने व इसकी चपेट में आने से दिव्यांग महिला की मौत हो गई। घटना कानपुर के पनकी बी-ब्लाॅक की है।
मिली जानकारी के अनुसार पनकी बी-ब्लॉक निवासी मजदूर बाल किशन के घर में सोमवार को शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग की चपेट में आकर घर के अंदर चारपाई पर लेटी बाल किशन की दिव्यांग पत्नी लक्ष्मी 40 वर्ष की जिंदा जलकर मौत हो गई। कमर की हड्डी टूटी होने की वजह से वह चल नहीं पाती थीं। बिस्तर पर लेटी ही रहतीं थीं। हादसे के वक्त बेटा घर के बाहर खेल रहा था।
बालकिशन ने बताया कि वह रिश्तेदार के खाली प्लॉट में बने एक कमरे में पत्नी और 12 वर्षीय बेटा दुर्गेश के साथ रहता था। कुछ माह पहले सड़क हादसे में पत्नी लक्ष्मी की कमर की हड्डी टूट गई थी। इसके चलते वह बिना किसी की मदद के चलने-फिरने में असमर्थ थी। उसका इलाज चल रहा था। सोमवार को वह मजदूरी करने चला गया। पत्नी और बेटा घर पर थे, वहीं बेटा बाहर खेल रहा था। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मामले की जांच की जा रही है।