उत्तरप्रदेश/कुशीनगर। शनिवार की सुबह विशुनपुरा थाना क्षेत्र के गगलवा पुल के पास पुलिस और पशु तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें दो पशु तस्कर गिरफ्तार किए गए। एक कुशीनगर और दूसरा देवरिया जिले का रहने वाला है। इसमें एक पशु तस्कर गोली लगने से घायल है। इनके पास से एक पिकअप, छह गोवंशीय पशु, पशुओं को काटने का सामान और पिस्टल बरामद हुआ है।
दरअसल एसपी धवल जायसवाल को मुखबिर से सूचना मिली कि पशुओं से लदा पिकअप बिहार जा रहा है, जिसमें पशु तस्कर भी सवार हैं। इसके बाद टीम ने गगलवा पुल के पास घेराबंदी कर दी। कुछ देर बाद पिकअप आता दिखा। पुलिस ने रोककर तलाशी लेनी चाही तो तस्कर कुछ दूरी पर ही पिकअप रोककर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस की जवाबी फायरिंग में पटहेरवा थाना क्षेत्र के फाजिलनगर नगर पंचायत के वार्ड नंबर-15 निवासी वाजिद अली के पैर में गोली लगी। वह घायल होकर गिर पड़ा। पुलिस ने उसे पकड़ लिया। वहीं दूसरे पशु तस्कर को भी पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। पूछताछ में अपना नाम बिट्टू देवरिया जिले के तरकुलवा थाना क्षेत्र के महुअवा बजराटाड़ का निवासी बताया। पुलिस की तलाशी में पिकअप से छह गोवंशीय पशु, तस्करी में प्रयुक्त पिकअप, पिस्टल, दो मोबाइल, कारतूस और मांस काटने के औजार बरामद हुए। फिलहाल पुलिस ने पशु तस्करों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।