Home » ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया सर्जिकल स्पंज, महिला की मौत, जांच में पांच डाक्टर दोषी
उत्तर प्रदेश

ऑपरेशन के दौरान पेट में छोड़ दिया सर्जिकल स्पंज, महिला की मौत, जांच में पांच डाक्टर दोषी

पीलीभीत। पीलीभीत में एक महिला की मौत के मामले में पांच डॉक्टरों को दोषी पाया गया है। महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान स्पंज छूट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। तीन डाक्टर राजकीय मेडिकल कॉलेज और दो निजी अस्पताल के शामिल हैं। जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंप दी है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इलाज में शामिल सभी चिकित्सक इस प्रकरण में दोषी हैं।

शहर के निकट स्थित गांव मिश्राइन गौंटिया निवासी उमाशंकर की पत्नी खीलावती विगत 7 से 23 जुलाई तक शहर के एक निजी अस्पताल में अपना इलाज कराती रहीं। उसकी बच्चेदानी का ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद भी महिला को राहत नहीं मिली। इस दौरान उसने कई बार डाक्टर को दिखाया। विगत 13 नवंबर को महिला के स्वजन उसे राजकीय मेडिकल कॉलेज के अधीन संचालित जिला अस्पताल ले गए। इसके बाद वहां के डाक्टरों ने 15 नवंबर को एक छोटा ऑपरेशन किया। अगले दिन किए गए सीटी स्कैन में महिला के पेट में ऑपरेशन के दौरान स्पंज छोड़ दिए जाने की पुष्टि हुई थी।

Search

Archives