उत्तरप्रदेश/वाराणसी। एटीएम में छेड़छाड़ और डेबिट कार्ड बदलकर लोगों के खाते से रुपये गायब करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार जालसाजों को लालपुर पांडेयपुर थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान बिहार के गया जिले के रोशना गांव के मोनू कुमार और नवादा जिले के अतवां गांव के दयानंद कुमार उर्फ छोटू, कुंज गांव के रविकांत कुमार व सादीपुर नारदीगंज के चंदन कुमार के रूप में हुई है।
आरोपियों के पास से 132 एटीएम कार्ड, एटीएम से पैसा निकालने में प्रयुक्त होने वाली 18 पत्ती व उपकरण, 21585 रुपये, छह मोबाइल और एक कार बरामद की गई है। आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी वरुणा जोन ने 11 हजार रुपये का पुरस्कार दिया है।
डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया कि 14 जनवरी को पांडेयपुर की रहने वाली जया कन्नौजिया ने लालपुर पांडेयपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जया का आरोप है कि पांडेयपुर चौराहा स्थित एचडीएफसी के एटीएम में उनके साथ धोखाधड़ी कर उनके खाते से 8000 रुपये निकाल लिए गए।
लालपुर पांडेयपुर थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में दरोगा अंकुर कुशवाहा, शशि प्रताप सिंह व अमरजीत कुमार और हेड कांस्टेबल सुरेंद्र कुमार मौर्य की टीम ने सीसी कैमरों की फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपियों को चिह्नित कर उन्हें गिरफ्तार किया।
चारों आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वह तीन साल से जालसाजी कर मौज-मस्ती करते हुए जीवन जी रहे हैं। अब तक चारों लगभग 40 से 45 लाख रुपये धोखाधड़ी कर खर्च कर चुके हैं। वाराणसी में चारों ने कचहरी स्थित एसबीआई के एटीएम में मदद के बहाने एक बुजुर्ग का कार्ड बदलकर चार बार में 40 हजार रुपये निकाले। हरहुआ स्थित यूनियन बैंक के एटीएम में फेवीक्विक लगाकर कार्ड फंसाकर उसे निकाल लिए और पैसे निकाले। पांडेयपुर चौराहे पर एचडीएफसी के एटीएम में पत्ती लगाकर युवती के खाते से 8000 रुपये निकाल लिए।
0 ऐसे देते थे घटना को अंजाम