Home » कार में कैंची धाम मंदिर जा रहे थे चार दोस्त, हाइवे पर हुई खराब, डीसीएम की टक्कर में एक की मौत
उत्तर प्रदेश

कार में कैंची धाम मंदिर जा रहे थे चार दोस्त, हाइवे पर हुई खराब, डीसीएम की टक्कर में एक की मौत

जोया। हाईवे पर डिडौली में कोतवाली के सामने फ्लाई ओवर हादसा हुआ है। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में रवि कुमार का परिवार रहता है। पेशे से नर्सरी संचालक रवि कुमार शुक्रवार तड़के गांव के ही अपने साथी सचिन कुमार व अजित सिंह के साथ कार में सवार होकर नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। हाइवे पर कार खराब हो गई। खड़ी कार में पीछे से डीसीएम ने टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए। घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक डीसीएम छोड़ कर फरार हो गया है।

यह हादसा शुक्रवार तड़के हाईवे पर डिडौली में कोतवाली के सामने फ्लाई ओवर पर हुआ। गजरौला थाना क्षेत्र के गांव सिहाली जागीर में रवि कुमार का परिवार रहता है। पेशे से नर्सरी संचालक रवि कुमार शुक्रवार तड़के गांव के ही अपने साथी सचिन कुमार व अजित सिंह के साथ कार में सवार होकर नैनीताल स्थित कैंची धाम मंदिर दर्शन के लिए घर से निकले थे। उन्होंने डिडौली निवासी दोस्त भोला सिंह को भी डिडौली से कार में बैठाया।

पंचर हुई कार, डीसीएम ने पीछे से मारी टक्कर

जब चारों दोस्त फ्लाई ओवर पर पहुंचे तो उनकी कार का पहिया पंचर हो गया। अभी चारों दोस्त कार में ही बैठे थे कि पीछे से आ रही डीसीएम ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में चारों दोस्त घायल हो गए। हादसा होते ही राहगीर मौके पर रुक गए तथा पुलिस भी आ गई। चारों घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां रवि की मौत हो गई। सूचना मिलने पर मृतक व घायलों के परिजन भी आ गए थे। जबकि चालक डीसीएम छोड़कर फरार हो गया। सीओ विजय कुमार राणा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम को भेजा है। तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।