सोनभद्र। जिले के कोन थाना क्षेत्र से पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। दो जालसाजों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से दस हजार रुपये मूल्य के 500-500 के नोट बरामद किए हैं। दोनों दस रुपये के स्टांप पेपर पर कम्प्यूटर प्रिंटर की मदद से 500 रुपये के नोट छापते थे। वह अब तक 30 हजार रुपये नकली नोट खपा चुके हैं। पुलिस इस कार्य में शामिल अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।
यह है पूरा मामला- एएसपी कालू सिंह ने मीडिया को बताया कि गुरुवार को छठ पूजा पर शांति व्यवस्था के मद्देनजर कोन थाना प्रभारी गोपालजी गुप्ता पुलिस टीम के साथ रामगढ़ स्थित इंडियन बैंक शाखा के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर उन्होंने बिना नंबर की एक कार को रोका। तलाशी के दौरान कार सवार दो युवकों के पास से 500-500 रुपये के 20 नोट बरामद हुए। सभी नोटों पर एक ही सीरियल नंबर दर्ज था। पुलिस ने कार की डिक्की से नोट छापने में इस्तेमाल होने वाला प्रिंटर, लैपटॉप, 10 रुपये मूल्य के 27 सादे स्टांप भी बरामद किया।