Home » 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश

25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

उत्तरप्रदेश/बस्ती। जिले के पुरानी बस्ती थाना पुलिस ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। गैंगस्टर मूल रूप से सीतापुर जिले का निवासी है। यहां उस वाल्टरगंज थाने में चोरी समेत कई मामलों में वांछित था। जिसकी पुलिस को काफी अरसे से तलाश थी।

थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती योगेश कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी की पहचान महरुद्दीन (30) पुत्र लतीफ निवासी नेवादा गणेशपुर थाना लहरपुर जनपद सीतापुर के रूप में हुई है। उस पर पुलिस अधीक्षक की ओर से पचीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। उस पर वाल्टरगंज, छावनी थाने में चोरी व अन्य धाराओं में चार मुकदमे पंजीकृत हैं। गिरफ्तार करने वाली टीम में उनके अलावा एसएसआई कमलेश गौड़, एसआई जगन्नाथ यादव व कांस्टेबल पवन यादव शामिल थे।

Search

Archives